👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दो दिन बाद नहर में बहता मिला गायब शिक्षक का शव, मचा कोहराम

देवा/बाराबंकी, । सीतापुर जनपद के महमूदाबाद क्षेत्र से लापता शिक्षक का शव शनिवार को देवा थाना क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत शारदा नहर से बरामद हुआ। एक दिन पूर्व शाम तक शिक्षक की बड्डूपुर स्थित नहर में तलाश की जा रही थी। शव मिलने की सूचना परिजनों तक पहुंची तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चलें कि सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांडे टोला पैतेपुर निवासी नवनीत पांडे महमूदाबाद के एक निजी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। करीब एक सप्ताह पहले उनका पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके चलते उनकी पत्नी ने महमूदाबाद कोतवाली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके दो दिन बाद शिक्षक अचानक लापता हो गया। परिवार ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी, बुधवार की शाम नवनीत पांडे ने नहर के किनारे से अपनी पत्नी व बच्चों को वीडियो कॉल कर कहा था कि अब मैं जा रहा हूं, इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।

परिजनों ने बड्डूपुर पुलिस से पूरी बात बताई, इसी बीच पुलिस को शारदा नहर के किनारे शिक्षक की बाइक, जूता, पर्स आदि मिला, जिसके आधार पर लापता शिक्षक की तलाश नहर में छलांग लगाने की आशंका के तहत शुरू कर दी गई। थाना पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ ने बुधवार से शुरू तलाश लगातार जारी रखी। शुक्रवार को सीओ महमूदाबाद व सीओ फतेहपुर भी घटनास्थल पहुंचे। दो दिनों तक तलाश के बाद भी बड्डूपुर क्षेत्र में शिक्षक का पता नहीं लगा।

शनिवार सुबह शिक्षक नवनीत पांडे का शव माती के पास शारदा नहर से बरामद हुआ। इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो परिवार में रोना-पिटना मच गया। देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने शव की पहचान कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,