आउटसोर्सिंग से पदों को भरने का विरोध
लखनऊ। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गैर सरकारी माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में आउट सोर्सिंग से सृजित पदों पर सेवा निवृत अथवा मौलिक रूप से अन्य कारणों से रिक्त पदों को भरे जाने का माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं संगठन प्रवक्ता व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने इस मामले की ओर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विज्ञान की प्रयोगशालाओ मे नियुक्ति आउट सोर्स पर्सन द्वारा कार्यों को नहीं कराया जा सकता है।
इसके लिए नियमित रूप से समझ वाला व्यक्ति ही लैब टेक्नीशियन का कार्य सुचारु रूप से कर सकता है। यह अपने भविष्य को लेकर चिंतित आउटसोर्स पर्सन से कराया जाना संभव नहीं है। शिक्षक नेताओ ने कहा कि संस्थानों में वेतन वितरण अधिनियम 1971 के अंतर्गत नीयमनुसार सृजित पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के रिटायर होने पर रिक्त पदों को शिक्षा व शिक्षण संस्थानों के व्यापक हित में स्थायी रूप से नियमित नियुक्ति के मध्यम से भरे जाने की माँग की है।
0 टिप्पणियाँ