प्रयागराज। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम तथा उसमें रखी डबल लॉक आलमारियों की चाबी को केंद्र व्यवस्थापक को वापस करवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों पर स्थापित स्ट्रांग रूम में अतिरिक्त प्रश्नपत्रों के सेट रखने के लिए चतुर्थ आलमारी के लॉक की एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक एवं दूसरी चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा दूसरे लॉक की चाबी थानाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा नामित सब-इंसपेक्टर की अभिरक्षा में रखने की व्यवस्था की गयी थी। परीक्षा समाप्ति के बाद बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं थानाध्यक्ष अथवा उनके द्वारा नामित सब-इंसपेक्टर की अभिरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी प्रत्येक आलमारी की चाबियों को संबंधित केंद्र व्यवस्थापक की अभिरक्षा में सौंप दी जाए।
0 टिप्पणियाँ