लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे 50 फीसदी परीक्षक सोमवार को केन्द्रों पर नहीं पहुंचे।
डीआईओएस ने इनके वेतन रोकने के निर्देश जारी किये हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे पांचों मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों को प्रशिक्षण होना है। दूसरे जिलों से उत्तर पुस्तिकाओं की खेप लखनऊ आनी शुरू हो गईं हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पांच केन्द्रों पर 19 मार्च से शुरू होगा।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि मूल्यांकन के लिये 3500 से अधिक परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है। सोमवार को करीब आधे परीक्षकों ने केन्द्र पर नहीं पहुंचे। डीआईओएस कार्यालय ने देर शाम वेतन रोकने की नोटिस जारी की है।
0 टिप्पणियाँ