लखनऊ। यूपी पेंशनर्स कल्याण संस्था ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ईद के पहले वेतन व पेंशन जारी किए जाने की मांग की है।
संस्था के महामंत्री ओंकारनाथ तिवारी ने कहा कि इस साल ईद 31 मार्च को होने की उम्मीद है। परंपरा रही है कि महीने के अंतिम कार्य दिवस पर पड़ने वाले त्योहारों के पहले वेतन व पेंशन जारी किया जाता रहा है। उसी के तहत इस बार भी ईद से पहले वेतन और पेंशन जारी करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।
0 टिप्पणियाँ