फर्जी दस्तावेजों पर कर रहा था नौकरी
सीतापुर। परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वालों की परतें खुलना शुरू हो गई हैं। फर्जी दस्तावेज बनाने से लेकर नौकरी दिलाने का सरगना ओमवीर 10 साल से जिले में नौकरी कर रहा था।
साल 2015 में हुई 29 हजार शिक्षक भर्ती के तहत उसकी नियुक्ति बिसवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिचपरी में थी। उसने दस्तावेजों का फर्जी सत्यापन भी करा दिया था। मामले में नाम आने के बाद दोबारा एक टीम को आगरा स्थित विवि भेजा गया और जांच कराई गई तो सारी हकीकत सामने आ गई। विवि ने सत्यापन न करने की बात कही, साथ ही दस्तावेजों का फर्जी होना भी बताया।
शिक्षक भर्ती
0 टिप्पणियाँ