👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित

सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित

बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने होली पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को तोहफा दिया है। 60244 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम गुरुवार दोपहर को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपनी जन्मतिथि व रजिस्ट्रेशन नम्बर डाल कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।


भर्ती बोर्ड के मुताबिक अनारक्षित पदों का कट ऑफ 225.75,आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का 209.26,अन्य पिछड़ा वर्ग का 216.58,अनुसूचित जाति का 196.17 और अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 170.03 गया है। इसी तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों का कटऑफ 93.44, भूतपूर्व सैनिक का 114.44 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 212.11 गया है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंकों (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से कोई प्रतीक्षा सूची नहीं तैयार की गई है। इस परिणाम से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर साझा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,