👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Apaar ID kaise banaye : क्या है अपार आईडी और इसको कैसे बनाएं? जानिए रजिस्ट्रेशन से लेकर डाउनलोड करने तक के स्टेप्स

Apaar ID Registration: अपार आईडी का पूरा नाम 'ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री' है। सभी छात्रों के लिए अपार आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। आइए जानते है अपार आईडी को कैसे बनवा सकते है, साथ ही डाउनलोड कैसे कर सकते है।

Apaar ID Registration

Apaar ID Registration: अपार आईडी भारत सरकार की 'वन नेशन, वन स्टूडेंट' योजना का हिस्सा है, जिसे छात्रों के लिए एक डिजिटल पहचान प्रणाली बनाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। अब सभी छात्रों के लिए अपार आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है और स्कूलों को इसे प्राथमिकता के साथ बनवाना होगा।

अपार आईडी का पूरा नाम 'ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री' है और इसे apaar.education.gov.in वेबसाइट से बनाया जा सकता है।

Apaar ID के फायदे

अपार आईडी छात्रों के डिजिटल रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने का एक तरीका है। इस आईडी के माध्यम से छात्रों का इंटीग्रेटेड आइडेंटिफिकेशन सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो भविष्य में उनकी शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी को एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा।

Apaar ID छात्रों को डिजी लॉकर के साथ भी जोड़ा जाएगा, जिससे वे अपनी मार्कशीट, डिग्री और सर्टिफिकेट को डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकेंगे। इसके साथ ही, अकादमिक क्रेडिट बैंक (ABC) के साथ भी इसका इंटीग्रेशन किया जाएगा।

Apaar ID के लिए पात्रता

अपार आईडी बनाने के लिए आवश्यक है कि स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 5 साल हो और वह किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में नामांकित हो। इसके अलावा, छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए। अपार आईडी का उद्देश्य छात्रों के लिए एक स्थिर, सुरक्षित और डिजिटल अकादमिक रिकॉर्ड बनाना है। जिसे देश भर में मान्यता प्राप्त किया जाएगा।

Apaar ID कैसे बनाएं?

 अपार आईडी बनाने के लिए इन आसान स्टेप्स का पालन करें:

अपार आईडी बनाने के लिए सबसे पहले अभिभावकों की सहमति प्राप्त करना जरूरी है।
  • डिजीलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर जाएं और अपार आईडी के लिए साइन अप करें। इसके बाद मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी भरें और e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।
  • डिजीलॉकर में लॉगिन करके, ‘Academy Bank of Credits’ सेक्शन में जाएं और स्कूल/कॉलेज की जानकारी भरें।
  • आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अपार आईडी बनाने के लिए अभिभावकों से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए स्कूलों में माता-पिता के साथ मीटिंग भी की जा रही हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, Apaar ID को apaar.education.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
Apaar ID Registration 

 अपार आईडी को डाउनलोड करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें:
  • अपार आईडी की वेबसाइट apaar.education.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • "Download Apaar ID" ऑप्शन पर क्लिक करें और OTP के जरिए वेरिफाई करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद, PDF टैब पर क्लिक करके अपनी अपार आईडी डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,