आगरा, साइबर अपराधियों ने शिक्षक को डिजिटल मार्केटिंग में निवेश करने का झांसा देकर 8.62 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराधियों ने क्रिप्टो करेंसी और इसके बाद बेवसाइट बनवाकर उन्हें झांसे में लिया। कई माह तक शिक्षक को अपने बुने जाल में फंसाकर रखा। उनसे कई किस्तों में धनराशि अपने खातों में जमा करवाई। जब शिक्षक को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी। अब रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पार्ट टाइम जॉब की पेशकश
शुभम अपार्टमेंट, मदिया कटरा रोड निवासी डॉ. नीतिश कुलश्रेष्ठ ने साइबर सेल में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुुरुग्राम में मार्च 2024 में उनसे आकाश नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया। उसने पार्ट टाइम जॉब की पेशकश की। उन्हें केवल होटलों को रेटिंग देनी थी। उन्होंने कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की तो वह सही थी। इसके बाद वह कंपनी से जुड़ गए। पहले तो कंपनी ने कुछ पैसे भेजे। इसके बाद कुछ देर के लिए छोटा सा निवेश करने को कहा। उन्होंने कुछ पैसा जमा कराया।
दर्ज कराई रिपोर्ट
इसके बाद फिर से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को कहा। इस तरह से उनसे कई बार में 8 लाख रुपये से ज्यादा खातो में जमा करवाए, लेकिन जब उन्होंने वापसी की मांग की तो वह मुकर गए। उन्होंने काफी प्रयास किए मगर कंपनी के नाम पर जुड़े साइबर अपराधियों ने उन्हें पैसा वापस नहीं दिया। अब साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज हो सकी है।
0 टिप्पणियाँ