सुकरौली,
हाटा कोतवाली के फोरलेन स्थित जोल्हिनिया के समीप शुक्रवार को एक कार सवार उचक्कों ने शिक्षक को जांच का डर दिखा कर 7300 रुपए, तीन एटीम कार्ड, दो मोबाइल के सिम ले लिया। उच्चकों शिक्षक को गोरखपुर छोड़ने की बात कह कर कार में बैठाया और जोल्हिनिया के पास घटना को अंजाम दे फरार हो गये। पीड़ित शिक्षक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
हाटा कोतवाली के सुकरौली नगर पंचायत के दीनदयाल उपाध्याय निवासी अरविन्द कुमार मिश्र शिक्षक है। परिवार सहित गोरखपुर में रहते हैं। हाटा कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि शुक्रवार की दोपहर 3.30 बजे वह घर जाने के लिए हाटा बस स्टैण्ड पर खड़े थे कि इस बीच एक कार से उतर कर एक व्यक्ति पास आया। गोरखपुर जाने की बात कह कर उन्हें कार के पास ले गया। कार में पहले से एक चालक मौजूद था। सुकरौली पहुंचने पर कार में सवार व्यक्ति ने बताया कि 72 लाख रुपये की लूट हुई है। अधिकारी चेक कर रहे हैं। एटीएम कार्ड व रूपये निकाल कर दे दें। धोखें में लेकर मेरा मोबाइल व पासवर्ड भी पूछ लिया। जोल्हिनिया के आगे पहुंचते ही अधिकारी का डर दिखाकर उतार दिया और फरार हो गए। एक कागज के लिफाफे को पकड़ा दिया था। कुछ समय बाद उनके खाते से 2800 रुपये भी सोनबरसा एटीम से निकाल लिए। इस संबंध में कोतवाल हाटा सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शिक्षक के साथ घटना की जानकारी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ