लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी फिर से प्रदेश सरकार के मंत्रियों के आवास का घेराव कर धरना व प्रदर्शन करेंगे। अभ्यर्थियों का धरना इको गार्डन में 25 जनवरी से लगातार जारी है। अभ्यर्थियों संघर्ष करते हुए पांच वर्ष बीत गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवायी में सरकार रुचि नहीं ले रही है।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल का कहना है कि प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद तारीख मिल रही है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हताश और परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवायी 25 मार्च को होनी है।
0 टिप्पणियाँ