👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रदेश में 48081 विद्यालय निपुण घोषित

जिले के 1428 परिषदीय विद्यालय निपुण घोषित



प्रयागराज,। जिले के 1428 परिषदीय प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों को निपुण घोषित किया गया है। पहले चरण में 16 से 28 दिसंबर और दूसरे चरण में मार्च में निपुण मूल्यांकन हुआ था। इन स्कूलों के कक्षा एक और दो के बच्चों के पढ़ने, लिखने और अंकगणितीय समझ के योग्य मिलने पर उन्हें निपुण घोषित किया गया है।

महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने 12 मार्च को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर मूल्यांकन में सफल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 31 मार्च से पहले समारोह आयोजित कर प्रशंसा पत्र वितरित करने के निर्देश दिए हैं।



बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के 2452 स्कूलों का दो-दो डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मूल्यांकन किया था। निपुण सम्मान समारोह के लिए प्रत्येक जिले को 50 हजार रुपये का बजट दिया गया है।

प्रदेश में 48081 विद्यालय निपुण घोषित

प्रयागराज। महानिदेशक के अनुसार निपुण आकलन में कुल 48081 विद्यालय निपुण के रूप में उभरकर आए हैं। साथ ही निर्देशित किया है कि निपुण विद्यालयों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। पाठ्य बिन्दु, विषयवस्तु एवं शिक्षण योजना के अनुसार स्थानीय सामग्रियों का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले तथा शिक्षण अधिगम सामग्री बनाने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाए। छात्र-छात्राओं में सीखने का वातावरण बनाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,