मछलीशहर (जौनपुर):
भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में मंगलवार को एक सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका की सहायता करने के बहाने उचक्का 48 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के बाद उचक्के की तलाश में जुटी है।
आनापुर गांव निवासी केवला देवी सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका हैं। उनका उक्त बैंक में खाता है। दोपहर लगभग 12 बजे उन्होंने बैंक जाकर अपने खाते से 48 हजार रुपये निकाले। रुपये झोला में रखकर जैसे ही चलने को हुईं टोपी लगाए एक युवक उनके पास पहुंचा और गेट तक छोड़ने की बात कही। सहयोग के बहाने हाथ की सफाई दिखाते हुए उसने झोले से रुपये निकाल लिए। वह बगल में स्थित यूनियन बैंक में रुपये जमा करने गई। फार्म भरने के बाद झोले में हाथ डाला तो रुपये गायब देख भौंचक रह गईं। तुरंत शाखा प्रबंधक को सूचना दी। शाखा प्रबंधक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में स्टेट बैंक में एक संदिग्ध युवक महिला के साथ नजर आया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुटी है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने कहा कि उचक्के को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ