लखनऊः
विशिष्ट बीटीसी के तहत परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में भर्ती 46, 189 सहायक अध्यापकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने पर सरकार विचार करेगी। विधान परिषद में पीठ की ओर से सरकार को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए। इस पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने यह आश्वासन दिया। निर्दलीय समूह के राजबहादुर सिंह चंदेल व डा. आकाश अग्रवाल ने कहा कि इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन 20 फरवरी 2004 को जारी हुआ था। विभागीय देरी के कारण तैनाती दिसंबर 2005 व जनवरी 2006 में हुई। अब सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश जारी हुआ है कि 28 मार्च 2005 के पूर्व जिन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुए, उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ