प्रयागराज, 13 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिए छह और अभ्यर्थियों के आवेदन मंगलवार को निरस्त कर दिए। इससे पहले 7 मार्च को 38 अभ्यर्थियों की दावेदारी खारिज की गई थी। अब तक कुल 44 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं।
15 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका
आयोग ने इन अभ्यर्थियों को 15 मार्च शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है। वरिष्ठ अधिकारी मृणि त्रिपाठी के अनुसार, यह निर्णय उन अभ्यर्थियों के लिए लिया गया है, जिनके आवेदन में त्रुटियां थीं या जिन्होंने आवश्यक शैक्षिक योग्यताएं पूरी नहीं की थीं। ऐसे अभ्यर्थियों की अपील आयोग द्वारा खारिज कर दी गई है।
268 पदों पर होगी भर्ती
राज्य कृषि सेवा परीक्षा के तहत कुल 268 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 2029 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी। मुख्य परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है, और जिन्हें बाहर किया गया है, वे आयोग में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग की ओर से अंतिम सूची जारी होने के बाद ही परीक्षा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ