लखनऊः सरकार ने बुधवार को 41 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया। फर्रुखाबाद के एसडीएम पद पर तैनात संजय कुमार सिंह को लखनऊ मंडी परिषद का उप निदेशक व लखनऊ मंडी परिषद के उप निदेशक पद पर तैनात जैनेंद्र सिंह को एडीएम प्रशासन देवरिया बनाया गया है।
इसमें खालिद अंजुम को एसडीएम हमीरपुर से एडीएम (न्यायिक) सीतापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव को एसडीएम अयोध्या से एडीएम (न्यायिक) बदायूं, जयजीत सिंह हौरा को एसडीएम प्रयागराज से एडीएम (न्यायिक) महाराजगंज, दिग्विजय कुमार
सिंह को एसडीएम अमेठी से एडीएम (न्यायिक) कानपुर देहात, अनिल कुमार को एसडीएम सीतापुर से एडीएम (न्यायिक) लखीमपुर खीरी, दिनेश कुमार को एसडीएम बहराइच से एडीएम (न्यायिक), फर्रुखाबाद, अशोक कुमार को एसडीएम मऊ से एडीएम (न्यायिक) श्रावस्ती, सौरभ शुक्ला को एसडीएम अंबेडकरनगर से एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत, रंजीत कुमार को एसडीएम फिरोजाबाद से एडीएम (न्यायिक) अंबेडकरनगर और आशुतोष कुमार राय को एसडीएम रायबरेली से अपर नगर आयुक्त मुरादाबाद पद पर भेजा गया
0 टिप्पणियाँ