महोदय,
उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के पत्रांक गुण०वि०/7578/2024-25 दिनांक 18.11.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा 726 उच्च प्राथमिक / संविलियन विद्यालय के अंग्रेजी विषय के अध्यापकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण" प्रदान किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुपालन में आप द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुकम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अतरसण्ड, प्रतापगढ द्वारा निम्नांकित समय सारिणी अनुसार प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक डायट अतरसण्ड, प्रतापढ के प्रशिक्षण हाल में प्रशिक्षण प्रस्तावित है ।
0 टिप्पणियाँ