शिक्षा निदेशक (बेसिक) महोदय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय पत्रांकः शि०नि० (बे०) /58617-86/2024-25 दिनांक 27.02.2025 द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा-01 से कक्षा-08 तक अध्ययनरत छात्रों की वार्षिक परीक्षा दिनांक 24.03.2025 से 28.03.2025 तक समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश प्रदान किया गया था।
उक्तानुपालन में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बस्ती के पत्रांकः परीक्षा / 14397-14400/2024-25 दिनांक-04.03.2025 द्वारा जनपद के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 24.03.2025 से 28.03.2025 तक कक्षा-01 से कक्षा-08 में अध्ययनरत बच्चों की वार्षिक परीक्षा एवं मूल्याकन समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश प्रदान किया गया था। दिनांक 28.03.2025 को रमजान का अन्तिम शुक्रवार होने के कारण जिलाधिकारी महोदय बस्ती द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 28.03.2025 को आयोजित होने वाली परिषदीय वार्षिक परीक्षा को दिनांक 29.03.2025 को सम्पन्न कराया जायें।
0 टिप्पणियाँ