लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हवलदार इंस्ट्रक्टर के 24 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षा 24 से 29 मार्च तक पीएसी महानगर लखनऊ में कराएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। शारीरिक माप पुरुष ऊंचाई 167.70 सेमी, सीना बिना फुलाए 78.80 सेमी, सीना फुलाए जाने पर 83.80 सेमी चाहिए।
पुरुष पर्वतीय ऊंचाई 162.60 सेमी, सीना बिना फुलाए 76.50 सेमी, सीना फुलाए जाने पर 81.50 सेमी, पुरुष अनुसूचित जनजाति ऊंचाई 160.00 सेमी, सीना बिना फुलाए 76.50 सेमी होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ