आगरा। फर्जी डिग्री और मार्कशीट तैयार करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड धनेश मिश्रा के गिरोह में विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालयों के 20 से ज्यादा कर्मचारी हैं। पूछताछ में एसटीएफ को यह जानकारी मिली है। ज्यादातर ने मोबाइल बंद कर लिए हैं। विश्वविद्यालयों में जाकर टीम इनके नेटवर्क की तलाश करेगी।
एसटीएफ ने शुक्रवार को अजीत नगर में वेस्ट अर्जुन नगर के धनेश मिश्रा की दुकान और घर में छापा मारा था। यहां कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की अंकतालिकाएं और फर्जी डिग्री मिली हैं। मंगलायतन विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय सहित झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश तक के विश्वविद्यालयों की रिक्त अंकतालिकाएं मिली थीं।
एसटीएफ ने अब इन अंकतालिकाओं के
आधार पर इन विश्वविद्यालयों में धनेश के साथ मिलकर काम करने वाले कर्मचारियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। एसटीएफ के विवेचक ने बताया कि धनेश के मोबाइल पर मिले विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के नंबरों पर संपर्क किया गया, लेकिन सभी ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं। अब टीमें विश्वविद्यालयों में जाकर जांच पड़ताल करेंगी। इसके अलावा आरोपी धनेश के मोबाइल की डीसीआर भी निकलवाई जा रही है। मास्टरमाइंड धनेश मिश्रा को एसटीएफ रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। विवेचक ने बताया कि आरोपी धनेश ने पूछताछ में कई जानकारियां छिपाई हैं
0 टिप्पणियाँ