आजमगढ़। करीब पांच करोड़ के घोटाले में आजमगढ़ में तैनात संयुक्त निदेशक (जेडी) दिनेश सिंह पर अलीगढ़ में केस दर्ज किया गया है। विभागीय जांच में पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई।
शिक्षा विभाग में 2003 से 2013 तक शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खातों में पांच करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।
इसमें अपर मुख्य सचिव बेसिक की जांच के बाद मंगलवार को बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने उस अवधि में अलीगढ़ में तैनात रहे 11 बीएसए, 30 बीईओ, 10 वित्त अधिकारी समेत 61 अधिकारियों और कर्मचारियों के पद नाम से बन्नादेवी
थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आजमगढ़ तैनात वर्तमान जेडी दिनेश सिंह का भी नाम शामिल है।
अलीगढ़ में वर्ष 2003 से 2013
तक 520 शिक्षकों के डमी खाते खोले गए। इसके बाद उनमें चार करोड़ 92 लाख 39 हजार 749 रुपये का लेनदेन किया गया। जबकि शिक्षक न तो आवेदन करते थे न ही बीएसए कार्यालय आते थे।
कुछ मामलों में जब शिक्षक के खाते में पैसे आ जाते तब कार्यालय का कर्मचारी उनके पास जाकर गलती से खाते में पैसा आ गया कहकर वापस करने को कहता।
इसके बाद शिक्षक बैंक से पैसे निकालकर कर्मचारी को दे देते थे। कुछ डमी खातों में से आरोपी पैसे निकाल कर उसका उपयोग करते रहे।
जीपीएफ घोटाले में क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। जेडी के खिलाफ केस दर्ज का पता नहीं है। मामले की जानकारी ली जाएगी।
- डॉ. महेंद्र देव, शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद
0 टिप्पणियाँ