श्रावस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाएगा। यह मूल्यांकन कार्य दो अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए 493 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए 18 मार्च को परीक्षकों को मूल्यांकन की बारीकियों के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा के समापन के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से अलक्षेद्र इंटर कॉलेज भिनगा को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। वहां पर 19 मार्च से दो अप्रैल - तक मूल्यांकन कार्य चलेगा। मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के स्ट्रांग रूम से निकलने से लेकर मूल्यांकन के बाद जमा करने तक के सारे क्रियाकलाप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के जांच के लिए 493 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें
हाईस्कूल के लिए 208 परीक्षक व 31 उप प्रधान परीक्षक लगाए गए हैं। इंटरमीडिएट के लिए 225 परीक्षक व 29 उप प्रधान परीक्षकों की तैनाती की गई है।
रिजर्व में रहेंगे 421 परीक्षक
डीआईओएस मिथिलेश कुमार ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और समय से मूल्यांकन कार्य संपन्न हो सके इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 421 परीक्षकों को रिजर्व रखा गया है। इसमें हाईस्कूल के लिए विषयवार 265 व इंटरमीडिएट के लिए 156 परीक्षक शामिल हैं। इन परीक्षकों का प्रयोग आपात स्थिति में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ