👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिणाम घोषित, जिले को मिलीं 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

वाराणसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सीधी भर्ती का परिणाम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को दोपहर बाद जारी कर दिया गया।समिति ने 199 रिक्त पदों के सापेक्ष 194 की नियुक्ति की संस्तुति की है। पांच केंद्रों पर उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद रिक्त रखे गए हैं।

शासन के आदेश के क्रम में 29 सितंबर, 2024 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त 199 पदों पर सीधी भर्ती के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए। अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित थी। इस अवधि में 10 हजार 689 आवेदन आए। चयन समिति ने अभ्यर्थियों के आवेदन, पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं के आधार पर तैयार ब्राडशीट एवं अपलोड शैक्षिक योग्यता तथा अन्य आवश्यक अभिलेखों की जांच पड़ताल की। इसके बाद 199 के सापेक्ष 194 अभ्यर्थियों के चयन व पांच केंद्रों पर मानक के तहत अभ्यर्थी न मिलने के कारण पद रिक्त रखने की संस्तुति की। अभ्यर्थियों द्वारा पोर्टल पर अपलोड आय-जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों का आनलाइन सत्यापन किया गया।

सत्यापन के दौरान प्रमाण पत्र सत्यापित (वेरीफाइड) न मिलने पर निरस्त कर दिए गए। इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों द्वारा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किए गए, उन अभ्यर्थियों के आवेदन को अपूर्ण मानते हुए विचार नहीं किया गया। शासन के आदेश के क्रम में चयन के दौरान बीपीएल विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी गई।
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिला उपहार, वाराणसी एनआइसी. इन पर देखें रिजल्ट
  • विकास भवन, बाल विकास परियोजना के कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी चस्पा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7500 मानदेय

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मानदेय के रूप में छह हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा पोषण ट्रैक समेत अन्य कार्यों के लिए 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। इस तरह वर्तमान में आंगनबाड़ी को कुल सात हजार पांच सौ रुपये प्राप्त हो रहे हैं।

सीडीओ की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय समिति का निर्णय

डीएम एस. राजलिंगम द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति ने लगभग चार माह में चयन की कार्यवाही पूर्ण की। डीपीओ डीके सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए महिला दिवस पर इससे अच्छा उपहार नहीं हो सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,