बरेली में मांझे की वजह से हादसे थम नहीं रहे। रविवार को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास मांझे की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना किला क्षेत्र के सिटी सब्जी मंडी निवासी दीपिका (25) रविवार सुबह अपनी सहेली सिमरन के साथ स्कूटी से जा रही थीं। इनकी स्कूटी हनुमान मंदिर के पास पहुंची तभी दीपिका के गले पर मांझे की रगड़ लग गई। इससे दीपिका और स्कूटी सवार सिमरन दोनों घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने मदद कर उन्हें अस्पताल में पहुंचाया।
15 दिन में तीसरी घटना
शहर में 15 दिन के अंदर मांझे की वजह से तीसरा हादसा हुआ है। 25 फरवरी को नॉर्थ सिटी निवासी फार्मा व्यवसाय करने वाले पवन सक्सेना की बेटी साक्षी सक्सेना खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई थी। बीकॉम की छात्रा साक्षी शाम के वक्त स्कूटी से स्टेडियम रोड से जा रही थी, तभी उनकी गर्दन में मांझा फंस गया। इससे उनका गला कट गया। डॉक्टर ने साक्षी की गर्दन में आठ टांके लगाए थे। इससे पूर्व 17 फरवरी को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी चीनी मांझे की चपेट में आने घायल हो गया था। उसकी भी गर्दन में घाव हो गया था।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
26 सितंबर 2024 को कोहाड़ापीर पुल पर पिता महेंद्र गुप्ता के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा तीन साल का बेटा अथर्व उर्फ चीकू चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझा बच्चे के चेहरे पर लिपट गया जिससे उसकी नाक और आंख पर गहरे घाव हो गए। उसे पिता ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
24 अगस्त 2024 को द्वारकापुरम कॉलोनी, बदायूं रोड निवासी शिक्षक नेता विनोद कुमार चीनी मांझे की चपेट में आ गए थे। मांझे से उनकी गर्दन के साथ ही उनकी अंगुली में भी जख्म हो गया था।
नौ मई 2024 को कोतवाली में तैनात दरोगा महेश चौधरी मांझे की चपेट में आ गए। वह महादेव पुल से गुजर रहे थे कि मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया। साथियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जुलाई 2023 में राजीव नगर कॉलोनी निवासी सचिन की ढाई माह की बेटी शिवांशी मांझे से घायल हो गई। सचिन की पत्नी नीतू जब घर की छत पर बेटी को गोद में लेकर टहल रही थीं, तब ये घटना हुई।
वर्ष 2021 में फतेहगंज पश्चिमी के कपड़ा व्यापार मंडल के महामंत्री ताहिर रजा नूरी बरेली आते वक्त मिनी बाईपास पर गले में चाइनीज मांझा फंसने से लहूलुहान हो गए थे। इसी दिन मढ़ीनाथ निवासी व्यापारी शिवा गुप्ता मुखर्जी अस्पताल के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आए और उनकी नाक पर गहरे घाव हो गए।
0 टिप्पणियाँ