पंचांग panchang देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 13 मार्च 2025 को फाल्गुन पूर्णिमा तिथि और होलिका दहन Holika Dahan है. गुरुवार का दिन होने से होलिका दहन Holika Dahan का महत्व बढ़ गया है.धार्मिक मान्यता है कि होलिका दहन Holika Dahan के दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है होली Holi की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष, प्रेतबाधा दूर रहती है.
कारोबार या जॉब में तरक्की न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन Holika Dahan की रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें. कहते है व्यापार और नौकरी job में तरक्की मिलने के योग बनते हैं. होलिका दहन Holika Dahan के दिन पान के पत्ते का उपाय भी धनदायक माना गया है।
इसके लिए पान के सात पत्ते लें. होलिका दहन Holika Dahan के वक्त सात बार सिर के ऊपर घूमाकर उसकी परिक्रमा करें. हर बार की परिक्रमा पूरी करने पर एक पान का पत्ता होलिका Holika में अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है
0 टिप्पणियाँ