प्रयागराज। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी 10 मार्च तक मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण जैसे पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित/अद्यतन करेंगे। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को 11 से 25 मार्च के बीच डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।
पारस्परिक अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण के लिए एक से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे और उसके बाद 15 अप्रैल तक शिक्षक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे। 16 से 20 अप्रैल तक बीएसए के स्तर से खंड शिक्षा अधिकारी को सत्यापन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सत्यापन के बाद 21 से 25 अप्रैल तक जिला स्तरीय समिति की बैठक में संस्तुति दी जाएगी। 26 अप्रैल से 10 मई तक शिक्षक/शिक्षिका आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से जोड़ा (पेयर) बनाएंगे। 15 मई को स्थानान्तरण आदेश जारी होंगे।
0 टिप्पणियाँ