👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पीएम श्री विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने के लिए दिया प्रशिक्षण

लखनऊ। शहर के 16 पीएम श्री विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की अध्यक्षता में शिक्षकों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के आसपास के निजी स्कूलों को साथ जोड़ा जाएगा।



इससे पीएम श्री के बच्चे भी निजी स्कूलों की शैक्षिक गतिविधि को समझ सकेंगे और प्रशिक्षण के दौरान उनके संसाधनों का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। कक्षा छह से 12 तक संचालित पीएम श्री स्कूलों की प्रगति की रिपोर्ट बीएसए राम प्रवेश ने दी। इसमें कायाकल्प, बालिका शिक्षा, ऑनलाइन पोर्टल, खेल, पीएम श्री विद्यालयों की उपलब्धि पर चर्चा व स्कूलों का प्रजेंटेशन भी दिया गया।

मौके पर बीईओ मुख्यालय से राजेश कुमार सिंह, बीईओ बीकेटी से प्रीति शुक्ला और एआरपी अनुराग सिंह मौजूद रहे।

इन बिंदुओं पर दिया जाएगा ध्यान

बच्चों की शारीरिक शिक्षा पर।

उत्कृष्ट नागरिक बनाने की योजना।

खेलकूद की गतिविधि।

गणित, विज्ञान, अंग्रेजी पर ज्यादा मेहनत।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,