अमरोहा। बीएसए डॉ. मोनिका ने बृहस्पतिवार को जिले कई स्कूलों का निरीक्षण किया। जोया ब्लॉक के नाजरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए। एमडीएम के तहत स्कूलों की रसोई में लोकल कंपनी के मसाले रखे होने पर बीएसए ने नाराजगी जताई। साथ ही ब्रांडेड कंपनी के मसाले इस्तेमाल करने को कहा।
बीएसए ने जोया ब्लॉक के नाजरपुर, हसनपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर, गंगेश्वरी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर, प्राथमिक विद्यालय विद्यालय पिपलौती खुर्द व फूलपुर बीझलपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय का निरीक्षण किया।
कई स्कूलों में ब्रांडेड मसाले न होने पर उन्होंने ब्रांडेड मसालों को इस्तेमाल करने को कहा। प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में कंपोजिट ग्रांट का
नियमानुसार व्यय नहीं पाया गया। प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर में शिक्षा मित्र अनुपस्थित रहे।
वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय में मेन्यू के अनुसार मिडडे-मील बनता नहीं पाया गया। बीआरसी हसनपुर में कार्यालय द्वारा भेजी गई धनराशि के सापेक्ष 15 दिनों के भीतर नियमानुसार निर्धारित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आउटऑफ स्कूल बच्चों के प्रशिक्षण के लिए बीआरसी केंद्र हसनपुर करनपुर में नोडल शिक्षकों के प्रशिक्षण में प्रथम बैच में 50 के सापेक्ष चार व दूसरे बैच में 50 के सापेक्ष 12 अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीएसए ने बीईओ को अनुपस्थित शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ