किशनी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिक्षिका जब स्कूल पढ़ाने के लिए जाती है तो शोहदे परेशान करते हैं। फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देते हैं। परेशान पीड़िता ने परिजन को इस बारे में जानकारी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी पुत्री एक स्कूल में शिक्षण कार्य कर रही है। बताया कि एक गांव का रहने वाला आरोपी अपने साथियों के साथ पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता है। आरोपी पुत्री को धमकाते हैं कि अगर उनकी बात नहीं मानेगी तो तेरे परिवार को मार दिया जाएगा। अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। आरोपी आए दिन असलहा लेकर घर के पास प्रदर्शन करते हैं। फोन पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। शोहदों की हरकतों से पीड़िता व परिजन दहशत में हैं। एसपी के आदेश पर पुलिस ने हर्षित दुबे निवासी हर्राजपुर कलां व साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ