Primary ka master news म्योरपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने बुधवार को नगर सहित क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालयों में सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बिना सूचना अनुपस्थित होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
कंपोजिट विद्यालय बैरपान में बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर सभी अध्यापकों को चेतावनी दी गई और विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अनपरा में अनुदेशक राजेश कुमार यादव अनुपस्थित मिले।
बच्चों की कम उपस्थिति एवं शिक्षक डायरी का प्रयोग न करना एवं विद्यालय का शैक्षिक स्तर ठीक नहीं पाए जाने के कारण सभी अध्यापकों को कठोर चेतावनी दी गई। बीईओ ने कहा कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को निपुण किया जाए, जिससे ब्लॉक को निपुण ब्लॉक घोषित किया जा सके।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अनपरा में अनुदेशक राजेश कुमार यादव 18 फरवरी से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। बीईओ ने बताया कि उपस्थित सभी अध्यापक एक कमरे में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। विद्यालय में कुल 107 के सापेक्ष 33 बच्चे उपस्थित पाए गए।
किसी भी अध्यापक की ओर से शिक्षक डायरी का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। कक्षा छठवीं व सातवीं के कुछ बच्चे हिंदी की किताब नहीं पढ़ पा रहे थे। विद्यालय का शैक्षिक स्तर न्यून पाया गया। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर अध्यापकों को चेतावनी दी गई।
इसके बाद उन्होंने कंपोजिट विद्यालय चिल्काडांड का निरीक्षण किया। विद्यालय में कुल 293 बच्चों के सापेक्ष 204 उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है।
सभी अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी गई है। - विश्वजीत कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर।
0 टिप्पणियाँ