लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बृहस्पतिवार को मौसम बदल गया। यहां दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह से ही हवाएं चलने से मौसम में नरमी आई है। इससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। देर रात व सुबह के समय कहीं-कहीं कुहासा भी रहेगा। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
मौसम में बदलाव से गर्मी से कुछ हद तक राहत
मौसम विभाग के अनुसार बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। संवाद
कई इलाकों में ओलावृष्टि के आसारः सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, बिजनौर,
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने के आसार जताए जा रहे है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान भी बढ़ने के आसार हैं। इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं: मौसम विभाग के मुताबिक बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह तेज हवाएं चलने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
0 टिप्पणियाँ