उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों से एक सप्ताह में शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण मांगा है, ताकि नई शिक्षक भर्ती शीघ्र शुरू की जा सके। आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई।
शिक्षक भर्ती
विभागों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में शासन के पोर्टल पर रिक्त पदों का अधिचायन ऑनलाइन उपलब्ध करा दें। वैसे तो इससे पहले चार जनवरी को भी बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के अफसरों के साथ बैठक में भी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एक सप्ताह में अधियाचन मांगा था लेकिन विभागों ने कोई सूचना नहीं दी। ऐसे में आयोग अध्यक्ष को शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ फिर बैठक बुलानी पड़ी।
अफसरों ने आयोग को बताया कि पदों का विवरण जुटाया जा रहा है और जल्द ही ऑनलाइन अधियाचन भेज देंगे। प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और (पीजीटी) के तकरीबन 20 हजार पद खाली हैं। वहीं, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार से अधिक पद खाली हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में भी सहायक अध्यापक के 50 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। बैठक में आयोग के सचिव मनोज कुमार, उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे। आयोग को अटल आवासीय विद्यालयों में भी शिक्षक भर्ती करनी है। बैठक में श्रम विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि शिक्षकों की सेवा नियमावली तैयार की जा रही है। नियमावली तैयार होने के बाद रिक्त पदों का अधियाचन ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ