👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपी बोर्ड : छात्र ने साल भर कम्प्यूटर पढ़ा और परीक्षा संस्कृत की देगा

यूपी बोर्ड : छात्र ने साल भर कम्प्यूटर पढ़ा और परीक्षा संस्कृत की देगा

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्रों में भारी खामियां मिली हैं। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के विषय बदल गए हैं। कुछ छात्रों के जेंडर और नाम व पिता और मां के नाम में गलतियां सामने आयी हैं। छात्रों ने बोर्ड फार्म में मन पंसद विषय व अन्य जानकारी सही से भरी थी। छात्रों ने साल भर उस विषय की पढ़ाई की। परीक्षा के ऐन वक्त पहले छात्रों के विषय, नाम व जेंडर बदलने से छात्र और छात्राओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं। छात्र, अभिभावक और स्कूल इसके लिये उप्र.माध्यमिक शिक्षा परिषद की गलती बता रहे हैं। इससे छात्रों का एक वर्ष खराब हो सकता है। छात्रों की दलील है कि उन्होंने बोर्ड फार्म भरते समय सही जानकारी भरी थी।

लखनऊ में यूपी बोर्ड के 750 से अधिक माध्यमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 1.03 लाख बच्चे यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। शनिवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने डीआईओएस कार्यालय में 50 स्कूलों की ओर से छात्रों के विषय बदलने समेत जेंडर व नाम की त्रुटियों की शिकायत दर्ज करायी गई है।

ये भी पढ़ें - बच्चे की जान पर भारी पड़ी पालतू बिल्ली की खरोंच, मौतइन स्कूलों की ओर से शिकायत: लखनऊ कैंब्रिज इंटर कॉलेज बीकेटी, डेफोडिल्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज इंदिरानगर, महात्मा मेमोरियल स्कूल, ठाकुरगंज, लखनऊ कॉन्वेंट इंटर कॉलेज एलडीए कॉलोनी, इरम कॉन्वेंट कॉलेज, श्याम चन्द्र कॉन्वेंट कॉलेज,यूबीए स्कूल समेत 50 स्कूलों ने शनिवार को डीआईओएस को छात्र-छात्राओं के विषय बदलने की शिकायत दर्ज करायी।

जिम्मेदार बोले

उप्र.माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विषय, जेंडर व नाम आदि की त्रुटियों के लिये समय दिया था। त्रुटियों में सुधार के लिये स्कूलों को बताया गया था। बहुत से परीक्षार्थियों के विषय व अन्य खामियों में सुधार हुआ है। अब जिनकी शिकायतें मिल रही हैं, उन्हें परिषद को भेज जाएगा।


राकेश कुमार, डीआईओएस


ब्राइट सन पब्लिक इंटर कॉलेज की 10 वीं की छात्रा हर्षिता ने साल भर गृह विज्ञान की पढ़ाई की। बोर्ड परीक्षा फार्म में गृह विज्ञान भरा था। प्रवेश पत्र मिला तो गृह विज्ञान की जगह संस्कृत हो गया है। छात्रों ने शिक्षिका को इसकी जानकारी दी। स्कूल प्रशासन ने डीआईओएस को शिकायत दर्ज करायी।


हाईस्कूल के छात्र ने पूरे वर्ष कंप्यूटर की पढ़ाई की। प्रवेश पत्र में संस्कृत लिखकर आया है। विषय बदलने की जानकारी होने के बाद से छात्र के साथ अभिभावक भी परेशान हैं। वहीं इस मामले में अब स्कूल ने छात्र के विषय संशोधन के लिये डीआईओएस कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,