Primary ka master news
झींझक। कस्बा के शंकरगंज निवासी शिक्षिका के बंद घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी समेत आठ लाख पार कर दिए। शिक्षिका एक शादी समारोह में शामिल होने के गई थीं। उनके वापस आने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस की छानबीन के दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध चोर कैद हुए हैं।
शंकरगंज निवासी सुषमा दुबे पत्नी दीपू दुबे झींझक के बाल औद्योगिक कृषि विद्यालय में शिक्षक हैं। पति दीपू दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। बताया कि वह घर पर अकेली रहती हैं। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे के करीब वह घर में ताला लगाकर कस्बे के एक गेस्टहाउस में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। ढाई घंटे बाद 12-15 बजे के करीब वह घर पहुंची तो मेनगेट का ताला टूटा मिला।
अंदर जाकर देखने पर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी खुली मिली। शिक्षिका ने बताया कि चोर घर से दो लाख की नकदी, करीब छह लाख के जेवर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस की छानबीन के दौरान पुलिस सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध दिखे हैं। थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्धों के चेहरे प्रमाणित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा।
...................
संदिग्धों के हाथ में दिखा पीड़िता का झोला
पीड़िता के घर से कुछ दूरी पर पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी फुटेज में गली में तीन शातिरों की गतिविधि कैद हुई। इसमें एक शातिर बाइक से गली में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखते हुए दिख रहा है। जबकि दो शातिर पैदल पीड़िता के घर तक पहुंचते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद झोलों में सामान लेकर बाहर निकलते दिखाई दिए हैं। वह गली में एक दुकान की के नीचे कुछ देर के लिए छिपते भी हैं। इसके बाद वहां से निकल जाते हैं। फुटेज में पैदल दिख रहे शातिरों के हाथ में दिखे झोले को शिक्षिका ने अपना झोला बताया है।
0 टिप्पणियाँ