👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अनजान महिला को पतली, गोरी और स्मार्ट जैसे संदेश भेजना अश्लीलता : अदालत

मुंबई। मुंबई की एक सत्र अदालत ने फैसला सुनाया है कि रात में किसी अनजान महिला को आप पतली हैं, बहुत स्मार्ट और गोरी दिखती हैं, मैं आपको पसंद करता हूं, जैसे संदेश भेजना अश्लीलता के समान है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (डिंडोशी) डीजी ढोबले ने एक पूर्व पार्षद को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजने में एक व्यक्ति की सजा को बरकरार रखते हुए ये टिप्पणियां कीं। अदालत ने आदेश में कहा कि अश्लीलता का आकलन समकालीन सामुदायिक मानकों के आधार पर औसत व्यक्ति के दृष्टिकोण से किया जाना चाहिए।
अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता को रात 11 बजे से 12:30 बजे के बीच तस्वीरें और संदेश भेजे गए, जिनमें लिखा था, आप पतली हैं, बहुत स्मार्ट

दिखती हैं, गोरी हैं, मेरी उम्र
40 साल है, आप शादीशुदा हैं या नहीं? और मैं आपको पसंद करता हूं। कोई महिला अपनी गरिमा दांव पर नहीं लगाएगी सुनवाई के दौरान दोषी के तर्क पर अदालत ने कहा, कोई भी महिला किसी आरोपी को झूठे मामले में फंसाकर अपनी गरिमा को दांव पर नहीं लगाएगी। अभियोजन पक्ष ने साबित कर दिया है कि आरोपी ने महिला को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश और तस्वीरें भेजी थीं। ब्यूरो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,