👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सात साल में इस बार सबसे कम पद घोषित किए गए

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2025 का विस्तृत विज्ञापन गुरुवार को जारी कर दिया है। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया है। इस बार विज्ञापन के वक्त पिछले सात साल की तुलना में सबसे कम पद घोषित किए गए हैं। इससे पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र मायूस हैं। हालांकि परिणाम आते-आते पदों की संख्या में वृद्धि हो सकती है पर शुरुआत को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार पदों की संख्या पिछली सात भर्तियों की तुलना में कम ही रहेगी।

पीसीएस-2025 के विज्ञापन में 200 पद घोषित किए गए हैं। इस समय पीसीएस-2024 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। इस भर्ती के विज्ञापन के वक्त 220 पद घोषित किए गए हैं। पीसीएस-2023 में 173 पद पर विज्ञापन जारी किया गए थे। पदों संख्या बढ़कर 291 हो गई थी। वर्ष 2021 में 400 पद घोषित किए गए थे। पदों की संख्या बढ़कर 628 हो गई थी। वर्ष 2020 में 200 पद घोषित किए गए थे, बाद में पदों की संख्या 487 हो गई थी। हालांकि चयन 476 पदों पर ही हुआ था।

पीसीएस-2019 में विज्ञापन के वक्त 300 पद घोषित हुए थे। अंतिम परिणाम आते-आते पदों की संख्या बढ़कर 453 हो गई थी। वहीं पीसीएस-2018 में विज्ञापन के वक्त सर्वाधिक 988 पद घोषित हुए थे। अंतिम चयन 976 पदों के लिए हुआ था। पदों की संख्या के लिहाज से 2018 की भर्ती अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,