👇Primary Ka Master Latest Updates👇

चौथा वैश्विक विश्वविद्यालय फोरम भारत में होगा

लखनऊ। चीन उच्च शिक्षा संघ की ओर से बीजिंग में हुए दो दिवसीय तीसरे वैश्विक विश्वविद्यालय संघ उच्च शिक्षा फोरम (आईएफएचई) में वैश्विक उच्च शिक्षा की स्थिति पर मंथन किया गया। इस दौरान सहमति बनी कि चौथे आईएफएचई का आयोजन भारत में किया जाएगा।


बीजिंग में हुए वैश्विक सम्मेलन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के कुलपति और भारतीय विवि संघ के अध्यक्ष प्रो. विनय पाठक ने भारत का पक्ष रखा। प्रो. पाठक ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर पक्ष रखा।

उन्होंने शैक्षिक परिदृश्य पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के गहरे प्रभाव पर प्रकाश डाला। इस दौरान तय हुआ कि

सीएसजेएमयू और चीन के विवि अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इससे दोनों देशों के छात्रों को पढ़ाई के लिए वैश्विक मंच मिल सकेगा।

सम्मेलन में मौजूद एआईयू की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने भारतीय और वैश्विक उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए विभिन्न चर्चाओं में हिस्सा लिया। उन्होंने एआई से शैक्षिक नवाचार विषय पर व्याख्यान दिया। ब्यूरो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,