तालबेहट। शिक्षा के मन्दिर में बैठकर मासूम बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाने वाले शिक्षामित्र को अभिभावकों की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया।
प्राथमिक विद्यालय मुकटौरा में तैनात स्कूल के ही शिक्षामित्र डरुराम विश्वकर्मा पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मऊ पर अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि शिक्षामित्र बच्चों को मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो दिखा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर पास्को एक्ट और आईटी एक्ट का मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार देर रात पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में आरोपी शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ