प्रयागराज। लाखों अभ्यर्थी राजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती पर टकटकी लगाए बैठे हैं और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एलटी ग्रेड शिक्षक एवं प्रवक्ता के रिक्त पदों का भर्ती प्रस्ताव यूपीपीएससी को दोबारा भेजा ही नहीं।
ऐसे में पद रिक्त होने के बावजूद भर्ती शुरू नहीं हुई। आयोग को सालभर पहले एलटी ग्रेड शिक्षक के तकरीबन छह हजार पदों और प्रवक्ता के चार सौ से अधिक पदों का अधियाचन मिला था। लेकिन, समकक्ष अर्हता स्पष्ट न होने के कारण आयोग ने विभाग को अधियाचन वापस कर दिया था।
ये भी पढ़ें - चार उप सचिवों की शिक्षा सेवा चयन आयोग को प्रतीक्षा
0 टिप्पणियाँ