👇Primary Ka Master Latest Updates👇

डायट प्राचार्य ने परखी कई स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता

बदायूं, परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता की जमीनी हकीकत परखने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य गिरिजेश कुमार चौधरी ने अपनी टीम के साथ जगत क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया l

उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे। जिनका कुछ बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया तो कुछ बच्चे इधर-उधर ही देखते रहे l इस पर उन्होंने संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए नवीनतम तकनीकियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए l डायट प्राचार्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया l विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है l बुधवार को डायट प्राचार्य बुधवार अपरान्ह करीब सवा ग्यारह बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया पहुंचे l उस समय बच्चे मध्याहन का भोजन कर रहे थे l


प्राचार्य ने भी बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याहन का भोजन किया l उन्होंने बच्चों से दूध वितरण के बारे में पूछा तो बताया गया कि सुबह उन्हें दूध वितरित किया गया l यहां पर उन्होंने गणित विज्ञान विषय के बच्चों से कई सवाल भी पूछे बच्चों ने संतोष जनक उत्तर दिया l प्राचार्य गिरिजेश कुमार चौधरी ने व्यवस्थाएं अच्छी मिलने पर स्टाफ की प्रशंसा की l इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया l




प्राचार्य ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्लाहपुर और करौलिया का भी निरीक्षण किया l यहां पर भी उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता को परखा l उन्होंने प्रधानाध्यापकों को शैक्षिक गुणवत्ता में और सुधार करने के लिए पाठ योजना के अनुसार शिक्षण कार्य करने और नई शैक्षिक तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश दिए l उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के भी निर्देश दिए और चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी l उनके साथ प्रवक्ता अमित कुमार शर्मा भी थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,