👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मुख्य गेट तक हमलावर के पीछे भागे घायल एआरपी

कमालगंज। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बैठकर बातचीत करने के दौरान महिला के भेष में आए हमलावर ने एआरपी विश्राम सिंह के गोली मारी और भाग खड़ा हुआ।

इस पर साथी एआरपी सुरजीत, प्रवीन व फूल सिंह हमलावर के पीछे भागे। घायल विश्राम सिंह भी चिल्लाते हुए कार्यालय से मुख्य गेट तक भागते हुए गए। गेट के पास वह गिर पड़े। वहीं, बीईओ के केबिन में एआरपी विश्राम सिंह को गोली मारकर भागे हमलावर को पकड़ने के लिए कार्यालय में तैनात कर्मचारी रवि व सौरभ उसके पीछे दौड़ पड़े। ब्लॉक कार्यालय के पास से गुजरी गली में

पीछा करते समय हमलावर ने कर्मचारियों पर दो तमंचे तान दिए। इस पर दोनों कर्मचारी लौट आए। कार्यालय आकर कर्मचारी ने साथियों को बताया कि हमलावर के पास दो शस्त्र थे।

बुधवार दोपहर हुई घटना के बाद सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हमलावर के भागने वाले रास्ते पर लगे एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। इसमें हमलावर भागते हुए दिखाई दिया। इसके बाद टीम ने शास्त्री नगर, गांधी नगर मोहल्ले में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,