👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक अड़े : मांगे मानी जाने तक नहीं लगाएंगे डिजिटल अटेंडेंस

लखनऊ। प्रदेश भर में डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में आंदोलन कर रहे बेसिक के शिक्षकों ने सोमवार को एकजुटता दिखाई। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले स्कूल समय के बाद सभी जिलों में शिक्षक जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इसमें कहा गया है कि उनकी ईएल, सीएल, हॉफडे और मेडिकल जैसी मांगे मानी जाने तक डिजिटल अटेंडेंस का बहिष्कार करते रहेंगे। वहीं, विभागीय असहयोग के तहत अलग-अलग जिलों में हजारों शिक्षकों ने शिक्षक संकुल के पद से सामूहिक इस्तीफा दिया।


डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में सोमवार को आजमगढ़ में शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। संगठन

शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जौनपुर, बरेली, औरैया, झांसी, फिरोजाबाद, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, रामपुर, कन्नौज, चित्रकूट, कुशीनगर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, ललितपुर, हाथरस व प्रतापगढ़ आदि जिलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इनका नेतृत्व प्राथमिक शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा), जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अटेवा, शिक्षामित्र संघ व विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया।

संयुक्त मोर्चा के संयोजक व यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में अगले तीन दिन जिला स्तर पर शिक्षक जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे। इसी बीच प्रदेश भर में शिक्षकों से

विभागीय असहयोग की भी अपील की गई है। प्रतिनियुक्ति के पद एआरपी और शिक्षक संकुल के पद पर कार्य कर रहे अन्य शिक्षक भी जल्द त्यागपत्र सौंपेंगे। उन्होंने शिक्षकों से यह भी आह्वान किया है कि वे विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से हट जाएं। किसी भी प्रकार की विभागीय सूचना अपने निजी फोन

के माध्यम से न दें। शिक्षकों ने कहा कि उनकी छवि न खराब की जाए। वह अपनी मांग रखने के साथ ही नियमित पठन पाठन करा रहे हैं। शासन उनकी मांगों पर पहले विचार करे, फिर

डिजिटाइजेशन की बात करे। आज यदि किसी शिक्षक को शादी करनी हो तो उसे मेडिकल लीव लेनी पड़ती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी, अटेवा के अध्यक्ष विजय बंधु, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षक अब अपनी मांगों के समर्थन में 29 जुलाई को लखनऊ में महानिदेशक कार्यालय पर धरना देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,