👇Primary Ka Master Latest Updates👇

ऑनलाइन अटेंडेंस को शिक्षक को धमकाया, कही यह बात

आज आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय जी द्वारा विद्यालय का डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में विद्यालय में आगमन हुआ l उनको विद्यालय के समस्त स्टाफ ने एक मत होकर इसके विरोध में बात कही lतब आदरणीय बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय जी द्वारा मुझे धमकाया गया कि तुम्हारा एवं तुम्हारे विद्यालय के समस्त स्टाफ का नाम बेसिक शिक्षा परिषद से हटवा दूंगा और मानव संपदा से भी हटवा दूंगा तथा यह भी कहा गया कि क्या संगठन आपको वेतन देता है l मैं और मेरा समस्त स्टाफ अब भी इस डिजिटाइजेशन का और ऑनलाइन अटेंडेंस का प्रदेश संगठन के आह्वान पर पूर्ण विरोध करती हूं lआदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय जी द्वारा मुझ से पत्र लिखवाया गया और मेरे स्टाफ से भी हस्ताक्षर करवाए गए lउन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ाl आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय जी द्वारा विद्यालय के अन्य अभिलेख भी जांच गए जो की सही पाए गए lआदरणीयबीएसए महोदय जी द्वारा एक महिला अध्यापिका से बहुत ही अनुचित भाषा से बात की गई l सभी से भी यह कहना चाहूंगी कि किसी के भी दबाव में आकर या किसी से डर कर अटेंडेंस देने की कोई आवश्यकता नहीं है l
रश्मि
अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,