👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बगैर अवकाश शादी करने गए स्कूल शिक्षक नहीं लौटे

हरगांव, । परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति के लिए डिजिटल हाजिरी को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है इससे शिक्षकों को कुछ राहत मिली है मगर अभी कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो सप्ताह भर से स्कूलों से गायब चल रहे। साथी शिक्षकों को खबर नहीं कहां है। अवकाश का भी प्रार्थना पत्र नहीं। रजिस्टर में हस्ताक्षर वाला कालम खाली है।


गुरुवार दोपहर हरगांव क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय(कम्पोजिट) के ग्रामीणों ने शिकायत की कि एक शिक्षक लम्बे समय से नहीं आ रहे। पड़ताल पर पता चला 226 बच्चों में से 120 बच्चे उपस्थित थे। करकही इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजदीप बगैर कोई सूचना के गायब हैं। शिक्षकों को भी कुछ मालूम नहीं। विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने बताया उन लोगों को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं है। उनके भाई का विवाह था तभी गये हैं। तब से नहीं लौटे। परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों को अवकाश मानव संपदा पोर्टल के द्वारा आनलाइन लेना होता है तथा रिफरेंस नंबर सहित वह छुट्टी अध्यापक उपस्थित पंजिका में दर्ज की जाती है। मगर ऐसा कुछ नहीं है। बताया जा रहा है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक छुट्टी लेने से पहले विद्यालय का चार्ज भी वरिष्ठ सहायक अध्यापक को सौंपते हैं लेकिन प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजदीप गुप्ता द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया विद्यालय के हेड टीचर कभी कभार आते हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया अगर अध्यापक बगैर छुट्टी के गायब है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,