👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में याचिका पर आज हुईं सुनवाई का सार

आज अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में याचिका संख्या 5146 ऑफ 2024 पर कोर्ट नंबर 18 में सीरियल नंबर एक पर आधे घंटे से अधिक बहस चली और हमारे वकील पूर्व महासचिव अवध बार एसोसिएशन श्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी और श्री डीपी शुक्ला जी न्यायमूर्ति श्री मनीष माथुर साहब को समझाने में कामयाब रहे कि सचिव का सर्कुलर शासन के आदेश (शासनादेश) और रूल के कंट्रेरी अर्थात विपरीत है। बोर्ड के वकील को शासन और बोर्ड से इंस्ट्रक्शन लाने को कहा। याचिका को 25 जुलाई को एज ए फ्रेश लगा दिया। इस याचिका के लिए बहुत संघर्ष किया। हमारे दोनों वकीलों ने बहुत परिश्रम किया। बहुत सी बाधाएं आईं परंतु अब हम आगे बढ़ चुके हैं।
✍️ *निर्भय सिंह*


*जीत की तरफ बढ़ते कदम.....*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,