बहराइच, । विभिन्न मांगों को लेकर मुखर चल रहे माध्यमिक शिक्षकों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने की। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी हो रही है।
अपने हक के लिए शिक्षक आंदोलन की राह अपनाएंगे।
संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने शिक्षकों को एकजुट रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि एकजुटता ही सरकार को कदम खींचने के लिए विवश करेगी। हर मुश्किलें में हम सभी शिक्षक एक साथ रहेंगे। डॉ. जसवंत सिंह ने कार्यालय स्तर पर
उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए के तुरंत निदान करने की मांग रखी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक एवं मंत्री विजय उपाध्याय ने प्राथमिक शिक्षक संघ के समर्थन की घोषणा की। धरने का संचालन जिला मंत्री शशींद्र पाठक ने किया। भीम सिंह, गिरिजा शंकर पांडे, बैजनाथ सिंह, राजेंद्र बाबू, करम हुसैन, राम
रघुवंशमणि, मोहम्मद शफीक आलम, हरिकृष्ण, सुनैना मित्रा, सुशीला कुमारी ने आदि ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में वीरेंद्र वर्मा, राकेश कुमार मौर्य, सत्येंद्र त्रिपाठी, सुनील बाल्मीकि, चंद्रराज, हेमंत श्रीवास्तव, उमेश शुक्ला, सुप्रिया राव, बृजेंद्र कुमार शर्मा आदि शिक्षक साथी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ