👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्थानांतरण और समायोजन का निर्देश मिलते ही स्कूलों की छात्र संख्या पोर्टल पर अपलोड करने में जुटे

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के भीतर स्थानांतरण और समायोजन 30 जून की छात्रसंख्या के आधार पर होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में सभी जिलों के बीएसए को पत्र जारी कर दिया। कहा, कि स्कूलों में 30 जून की छात्रसंख्या मानव संपदा पोर्टल पर मंगलवार शाम पांच बजे तक अपलोड कर दी जाए। इससे पहले 26 जून को जारी अंतः जनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन आदेश में 31 मार्च की छात्र संख्या को आधार बनाया गया था।


बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शाम छह बजे तक 63.85 प्रतिशत फीडिंग पूरी कर ली गई। जिले में 2833 विद्यालय हैं। इसमें से 1809 स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या पोर्टल पर अपडेट है। इस सूचो में सब से पीछे उन्नाव है। यहां मात्र 30.79 प्रतिशत बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपडेट हो सकता है। एटा, आगरा, औरैया, महाराजगंज में क्रमशः 30.81 प्रतिशत, 34.77 प्रतिशत, 35.81 प्रतिशत, 37.66 प्रतिशत Stet आनलाइन हुआ। सबसे अच्छी स्थिति गाजियाबाद की है। यहां 99.78 प्रतिशत स्कूलों के बच्चों का आंकड़ा पोर्टल पर अपडेट हो चुका है। वाराणसी, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, अलीगढ़, बागपत, बलरामपुर और लखनऊ में क्रमशः 99.04 : प्रतिशत, 97.15 प्रतिशत, 90.64 प्रतिशत, 90.63 प्रतिशत, 89.08 प्रतिशत, 88.70 प्रतिशत, 88.43 प्रतिशत, 87.71 प्रतिशत आंकड़े अपडेट हुए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का पत्र मिलते ही सभी जिलों में क्‍ 30 जून तक स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों के आंकड़े आनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। कौशांबी में 1089 स्कूलों में से 488 स्कूलों व प्रतापगढ़ के 2366 विद्यालयों में से 1090 के विद्यार्थियों की संख्या पोर्टल पर दर्ज हो चुकी है। दोनों जिलों का प्रतिशत क्रमशः 44.81 व 46.0 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,