लखनऊ। सरकार ने नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि वित्त विहीन स्कूलों के शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा सकता। मंगलवार को विधान परिषद में निर्दलीय समूह के आकाश अग्रवाल व राजबहादुर सिंह चंदेल के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई।
बैंक के आरएम से जवाब लिया जाएगा
लखनऊ। परिषद में एक विशेषाधिकार प्रस्ताव के मामले में सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने गोरखपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के आरएम से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। भाजपा के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय प्रबन्धक सचिन वर्मा ने उनके साथ अंसयमित भाषा का प्रयोग किया।
0 टिप्पणियाँ