👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दस अनुदेशकों की सेवा समाप्त

बेसिक शिक्षा के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों Vidalaya में संविदा पर कार्यरत 10 अंशकालिक अनुदेशकों को लंबे समय से गैरहाजिर रहने, लापरवाही और त्याग पत्र बरतने के कारण बीएसए BSA ने सेवा समाप्त कर दी.बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha Vibhag में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती है।


धनीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलाई में शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक कैलाश चंद्र शर्मा, रहसुपुर के धीरेंद्र कुमार, चंडौस ब्लाक के पूमावि दयोरऊ के हरेंद्र सिंह, जवां पूमावि नगौला की पूजा व सुमन, गोंडा पूमावि श्यामगढ़ी की सीमा और लोधा पूमावि भदेसी रणधीर सिंह बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. इसके अलावा धनीपुर के पूमावि भरतुआ के अनुदेशक विनय कुमार गौतम की मृत्यु और पूमावि सेहोर व कल्यानपुर की अनुदेशक नीतू सिंह व अजय ने त्याग पत्र दे रखा है. ऐसे में बीएसए BSA ने सेवा समाप्ती पर समिति से संस्तुती के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन पर सभी की सेवा समाप्त कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,