👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बेसिक व माध्यमिक के शिक्षकों के लिए आईसीटी पुरस्कार

प्रदेश में सूचना व संचार तकनीकी के प्रयोग को पठन-पाठन में बढ़ावा देने के लिए शासन की ओर से आईसीटी पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में जिला व राज्य स्तर पर किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी बीएसए,डीआईओएस व डायट प्राचार्य को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। एससीईआरटी की निदेशक सरिता तिवारी ने कहा है कि पहले चरण की प्रतियोगिता का आयोजन जिला व प्रशिक्षण संस्थानों में किया जाएगा। इसमें विभिन्न स्तर पर शिक्षकों का मूल्यांकन करते हुए सफल शिक्षकों का विवरण 30 जनवरी तक एससीईआरटी को भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, इसकी तिथि अलग से तय की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,